पिंडरा।।तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा की सदस्य व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रेखा वर्मा की पुत्री तनिष्क वर्मा 18 वर्ष की डेंगू के बीमारी से मौत होने पर पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और श्रद्धांजलि दी। बताते चलें कि पेशे व अधिवक्ता रेखा पटेल व उनके पति हौसिला पटेल पेशे से अधिवक्ता व अपना दल एस के नेता है और पिंडरा बार एसोसिएशन के सदस्य भी है। शुक्रवार को उनके एकमात्र पुत्री तनिष्क पटेल की डेंगू से रात्रि में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर अधिवक्ता राजेश पटेल के प्रस्ताव पर शोक सभा हुई। जिसमें अधिवक्ताओ ने एकलौते पुत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी। वही शोक सभा मे दर्ज़नो वकील उपस्थित रहे। शोक सभा के बाद कुसमुरा स्थित उनके आवास पर जाकर भी वकीलों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार