एक्साइज डिपार्टमेंट ने पकड़ा 65 सौ लीटर अवैध स्प्रिट, हिरासत में मुंशी और संचालक

वाराणसी। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने सोमवार को रामकटोरा क्षेत्र में छापेमारी कर दो स्थानों से 33 ड्रम यानि कुल 66 सौ लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया है। दोनों ट्रांसपोर्टर मौके पर स्प्रिट खरीदने को लेकर कोई कागजात नहीं दिखा सके। मौके से पकड़े एक ट्रांसपोर्टर और दूसरे दुकान के मुंशी को हिरासत में लेकर आबकारी विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।वहीं, एक्साइज डिपार्टमेंट ने दोनों ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक्साइज डिपार्टमेंट को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग बाहर से अवैध तरीके से स्प्रिट लगाकर बेचते हैं। टीम ने गोल्डेन ट्रांसपोर्टर के संचालक चंद्रजीत सिंह के यहां छापेमारी करके मौके से आठ ड्रम यानि 1600 लीटर स्प्रिट बरामद किया। मौके पर संचालक नहीं था। मुंशी धीरज सिंह कोई कागजात नहीं दिखा सका।कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने देखा कि दूसरे श्री बालाजी ट्रांसपोर्टर महेंद्र कुमार गुप्ता के सामने 25 ड्रम रखें हैं। जांच किया तो मालूम चला कि उसमें स्प्रिट है। मौके पर महेंद्र कुमार गुप्ता कोई कागजात नहीं दिखा सके। टीम सभी ड्रम को कब्जे में लेते हुए अपने गोदाम ले गई।जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुंबई के भिवंडी से स्प्रिट लाकर ट्रांसपोर्टर बेच रहे थे। ट्रांसपोर्टर ट्रक से पहले भिवंडी से कानपुर स्प्रिट लाए। यहां से दूसरे ट्रक से बनारस। एक ड्रम में 200 लीटर स्प्रिट आता है। छापेमारी करने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर पवन मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद, रामकृष्ण, अमित कुमार, जिलाजित सिंह, विष्णु प्रताप आदि शामिल रहे।

Share this news