वाराणसी : दो दिवसीय सीनियर कुश्ती जिला महिला व पुरुष चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुआ समापन

वाराणसी। सीनियर कुश्ती जिला महिला व पुरुष चैंपियनशिप स्वर्गीय केदार पहलवान व्यामशाला बनियापुर में दो दिवसीय 23 व 24 अक्टूबर कुश्ती प्रतियोगिता का गत रविवार को समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक मनोहर पहलवान रहे,उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल- 57 किलो विशाल यादव, 61 किलो मोहित यादव, सिगरा स्टेडियम 65 किलो रामजनम यादव, बनियापुर 70 किलो विवेक यादव, बनियापुर 74 किलो शिव शंकर यादव, बी एल डब्लू 79 किलो विकास यादव, बी एल डब्ल्यू 86 किलो लालजी पाल, तेंदूई 92 किलो राजू यादव, कपिसा 97 किलो महेश कुमार यादव, मवइया ग्रिको रोमन 55 किलो अनुज सिंह, तेंदूई 60 किलो अजीत कुमार, बी एल डब्ल्यू 63 किलो अवनीश कुमार सिंह, बी एल डब्ल्यू 67 किलो रोहित यादव। एल डब्ल्यू 72 किलो शुभम चौबे, कपिसा सुनील कुमार यादव, बी एल डब्ल्यू अजय, बी एल डब्ल्यू 87 किलो सच्चिदानंद यादव, नैपूरा 97 किलो बृजेश यादव, बनियापुर 120 किलो अजय यादव, कपिसा महिला फ्रीस्टाइल- 50 किलो नीतू यादव, विकास, इ, का, मोनिका यादव, गया सेठ 55 किलो अपेक्षा सिंह, बी एच यू 57 किलो श्वेता यादव, विकास इ का 59 किलो पूजा यादव, सिगरा स्टेडियम 62 किलो प्रीति सिंह, सिगरा स्टेडियम 65 किलो पूनम पाल, सिगरा स्टेडियम 77 किलो निधि सिंह, निवेदिता सभी पहलवानों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इस मौके पर यश भारती से सम्मानित मेवा पहलवान, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर तिवारी, छात्रसंघ अध्यक्ष विमलेश यादव, पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी गोपाल यादव, पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी मुकेश, यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर हरिराम यादव , सुभाष यादव, सूबेदार यादव, राम नरेश यादव, जावेद अंसारी, हर्षिता यादव, आनंद यादव, मनमोहन यादव, विजय यादव व अन्य लोगों ने किया।

Share this news