पिछड़ों दलितों के एक मंच पर होने पर ही विकास- ददन सिंह यादव

पिंडरा । पिछड़ा दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददन सिंह यादव ने कहाकि दलित, शोषित व पिछड़ों को एक मंच पर लाने और हक व अधिकार दिलाने के लिए हमारा संघर्ष तब तक चलेगा जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। उक्त बातें मंगलवार को दोपहर में जौनपुर से वाराणसी जाते समय फूलपुर में महासंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। प्रदेश दौरे पर महासंघ को धार देने निकले श्री यादव ने कहाकि जो भी पार्टी 85 फ़ीसदी वर्ग के दलित, शोषित व पिछड़ों की आवाज बनेगा उनको समर्थन देंगे। जो सर्वजन और बहुजन की बात करेगा उसका साथ देंगे । उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भाजपा विकास नहीं देश का विनाश कर रही हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बिजली समेत अनेक सार्वजनिक और सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर , एक तरफ बेरोजगारी बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ महंगाई। महंगाई व बेरोजगारी से पूरा देश त्रस्त है और भाजपा देश बेचने मे मस्त हैं। चुनाव लड़ने की प्रश्न कहा कि महासंघ विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा, बल्कि जो हमारे महासंघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को टिकट देगा उनके साथ महासंघ खड़ा होगा । उन्होंने कहाकि जिसकी जितनी संख्या उतनी भागदारी तय होनी चाहिए । तभी शासन और प्रशासन में उचित प्रतिनिधित्व मिल सकता है। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहाकि एक चाय बेचने वालों के हाथ में संविधान की प्रति थमा दी गई है वह कितना सजग और चिंतनशील होगा। भाजपा को तो ऐसे प्रधानमंत्री इस्तीफा ले लेना चाहिए। इसके पूर्व फूलपुर पहुंचने पर महासंघ के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष देव शरण यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, महिला विंग की प्रदेश महासचिव पूनम मौर्य, जिला अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता रामचरण यादव, संजय राजभर, गुड्डू यादव, दिलीप यादव, गुड्डू राजभर, सुरेश यादव समेत अनेक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

Share this news