पिंडरा। पति की दीर्घायु के लिए रविवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा । इस दौरान व्रती महिलाएं देवाधिदेव महादेव, मां पार्वती, भगवान गणेश एवं कार्तिकेय का पूजन किया तथा व्रत कथा का श्रवण किया। सुहागिन महिलाएं सोने, चांदी ,पीतल से करवा भरा और सौभाग्य एवं श्रृंगार की प्रतीक वस्तुएं थाली में सजाकर पूजा पाठ किया। करवा चौथ के अवसर पर मंदिरों और घर के छतों पर चांद देखने के बाद व्रत का पारण किया । इस दौरान सुहागिन महिलाओं को उनके पतियों ने मीठा खिलाकर व पानी मिलाकर व्रत का पारण कराया। वही करवा चौथ पर क्षेत्र के बाजारों में मिट्टी का करवा, चांदी के गहने व चलनी से दुकानें सजी दिखी। रात्रि साढ़े 8 बजे चंद्र उदय होने पर महिलाएं पूजा पाठ कर व्रत का पारण किया। करवा चौथ पर पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, मंगारी , कुआर, कठिराव में स्थित मंदिरों में व्रती महिलाएं पूजा पाठ किया।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार