मिर्जापुर। सेवावधि के प्रारंभिक दौर में जिले में सफलतम SP, तत्पश्चात् DIG रहे श्री एस एन साबत के पुलिस विभाग में सर्वोच्च DG पद पर आसीन होने पर विंध्यक्षेत्र में हर्ष। प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले में ADG के रूप में उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए PM श्री नरेन्द्र मोदी और CM श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी प्रशंसित हुए थे श्री साबत। लेखन क्षेत्र में मानवाधिकार संरक्षण के संदर्भ में प्रकाशित पुस्तक पर भी सम्मानित हो चुके हैं श्री साबत। अन्य पुस्तकें भी पाठकों द्वारा सराही गई हैं। वैदिक मंत्रों में कम शब्द बोलने तथा अक्षरों को पुत्र मानकर उसकी रक्षा एवं सार्थक बोलने की महत्ता को आत्मसात करने वाले श्री साबत पूरी सेवा में हर तैनाती स्थल पर सराहे जाते रहे। सराहना के सागर बन गए श्री साबत। पालन-पोषण और संरक्षण की देवी माँ विन्ध्यवासिनी धाम से पुनः मंगलकामनाएं।
More Stories
वकीलों के मामले में प्रदेश सरकार का अड़ियल रुख निंदनीय – विकास सिंह
नदी बचाओ जागरूकता अभियान एंव वृक्षारोपण
मंगलवार की रात यूपी एसटीएफ ने 1 लाख ईनामी दीपक सिंह उर्फ नाटे को उज्जैन से किया गिरफ्तार