अकेला ट्रेडर्स के बैंक खाते से 08 लाख का साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक 09.06.2021 को चन्द्रमणि जायसवाल पुत्र स्व. मोती लाल जायसवाल निवासी म.नं. -9/374 डी-3, नई बस्ती , पाण्डेयपुर, द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी पर सूचना दी गयी कि उसके अकेला ट्रेडर्स फर्म के बैक खाते से उसकी जानकारी के बिना दिनांक 01/04/2021 से कई बार में लगभग 790450/- रूपये अवैध रूप से साइबर अपराधियों ने गायब कर दिया है । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ.नि. सुनील कुमार यादव को सुपूर्द किया गया, चूकि सभी ट्राजेक्सन नेटबैकिंग के माध्यम के किया था अतः बैंक से लगातार संपर्क कर विवरण प्राप्त कर तथा अन्य साक्ष्य संकलन से स्पष्ट हुआ कि उक्त घटना में अकेला ट्रेडर्स के कर्मचारी का हाथ है, जिस पर उ.नि. सुनील कुमार यादव की जांच रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 31.09.2021 को साइबर क्राइम थाना पर मु0अ0सं0- 0057/2021 धारा- 408,420 भादवि व 66 सी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । उपरोक्त प्रकरण में उच्चाधिकारीगण को भी अवगत कराया गया था, जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ,पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी श्री एस.के भगत , क्षेत्राधिकारी पिंडरा /नोडल अधिकारी साइबर क्राइम श्री अभिषेक पाण्डेय द्वारा साक्ष्य संकलन/अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में संकलित साक्ष्यों के अवलोकन के उपरान्त अभियुक्त सौरव कुमार सिंह उर्फ राहुल s/o श्री राजेन्द्र सिंह निवासी H.NO.- D-24 लेन न.-02 खुशहाल नगर सेक्टर -02 नटनियादाई, थाना-शिवपुर वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष की संलिप्तता प्रमाणित हुई । जिस पर दिनांक 30.09.2021 को नटनियादाई मंदिर शिवपुर वाराणसी के पास से लगभग 20.45 बजे अभियुक्त सौरव कुमार सिंह उर्फ राहूल को गिरफ्तार किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर उपरोक्त अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है । अपराध का तरीकाः- सौरव कुमार सिंह उर्फ राहुल पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 डी-24, लेन नं0 2, खुशहाल नगर, सेक्टर, बदलापुर, नटिनियादाई, वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष ने बताया कि मैने इण्टर तक शिक्षा प्राप्त की है, मुझे कम्प्यूटर की भी जानकारी है । मैने दिसम्बर 2020 से, अकेला ट्रेडर्स फर्म जो कि बाबतपुर आर0टी0ओ0 आफिस के पास है, में काम करना शुरु किया था, मेरा काम गाड़ियों के फिटनेस फीस, इन्श्योरेन्स फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, परमिट फीस आदि कम्प्यूटर से आनलाइन जमा करना होता था, और मै अकेला ट्रेडर्स में कैशियर / कम्प्यूटर आपरेटर का मुख्य कार्य देखता था। मुझे फर्म की आई.डी. पासवर्ड व खाता से सम्बन्धित समस्त जानकारी पता थी । मै आनलाइन जमा / कैश का हिसाब रखता था। इसी बीच मै कर्ज व देनदारी के कारण लालच मे आकर फर्म के आई डी पासवर्ड व फर्म के एसबीआई बैंक के खाता का दुरूपयोग करते हुए बिना मालिक के बताये अपने मोबाइल में फ्री चार्ज एप्प डाउनलोड कर फर्म के खाते को उस एप्प से एड कर फर्म के खाते से धीरे धीरे अपने खाते / वालेट मे धनराशि स्थानान्तरित कर देता था उसके बाद उस धनराशि को अपने परिचितों के खाता / वालेट मे ट्रान्सफर कर देता था फिर अपने परिचितों के खाते/वालेट मे भेजे गये पैसे, मै उनसे नगद ले लेता था या अपने खाते ट्रान्सफर करा लेता था, मै कभी कभी कुछ लोगो द्वारा इन्श्योरेन्स का नगद जमा रुपया भी अपने पास रख लेता था, फर्म मे नही जमा करता था। अकेला ट्रेडर्स फर्म से प्राप्त धनराशि मैने आनलाइन गेम खेलने खाने पीने, व कर्ज चुकाने में खर्च कर दी है, मैने कुल लगभग आठ लाख रुपया अकेला ट्रेडर्स फर्म के खाते से निकाला हूं । *बरामदगी का विवरण- 1- घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाइल । 2- घटना में प्रयुक्त एटीएम कार्ड । 3- धोखाधड़ी की गयी धनराशि का 17900 रूपये नगद । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण सौरव कुमार सिंह उर्फ राहुल s/o श्री राजेन्द्र सिंह निवासी H.NO.- D-24 लेन न.-02 खुशहाल नगर सेक्टर -02 नटनियादाई, थाना-शिवपुर, वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष आपराधिक इतिहास*-1.मु.अ.सं.-0057/2021 धारा 408/420 भादवि व 66 सी आई.टी.एक्ट थाना साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम विवरण -1. प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल, उ.नि. सुनील कुमार यादव, हे.का. श्याम लाल गुप्ता, हे.का. आलोक कुमार सिंह, हे.का. प्रभात कुमार द्विवेदी, का. गोपाल चौहान साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र वाराणसी

Share this news