गुजराती कारोबारी के 23 ठिकानों पर आयकर विभाग न का छापा

आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में 22 सितंबर को गुजरात के एक प्रसिद्ध हीरा निर्माता और निर्यातक के प्रमुख स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. करोबारी हीरे के कारोबार के अलावा टाइल्स बनाने का भी कारोबार करता है. विभाग के अधिकारियों ने गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर और महाराष्ट्र में मुंबई समेत कुल 23 ठिकानों पर छापा मारा जिसके के दौरान अधिकारियों ने कागज के साथ-साथ डिजिटल रूप में छिपाएं गए बेहिसाब डेटा को जब्त कर लिया है, जिसे सूरत, नवासारी, मुंबई में अपने विश्वसनीय कर्मचारियों की हिरासत में गुप्त स्थानों पर छुपा कर रखा गया था. डेटा में बेहिसाब खरीद, बेहिसाब बिक्री, जिसके लिए बेहिसाब कैश का लेनदेन हुआ है छापे के दौरान 518 करोड़ रुपये के हीरे के अवैध लेनदेन का खुलासा हुआ है।

Share this news