ई स्टोर इण्डिया पर घर बैठे ऑर्डर करे डिलिवरी मैन सामग्री पहुचाएंगा; विधान यादव

बाजार में बने रहने के लिए ग्राहक को बेहतर सुविधा जरुरी।भदोही।विभिन्न व्यापार में कड़ी प्रतिष्पर्धा के बीच ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए सस्ता, गुणवत्ता व कुशल व्यवहार ही कारगर उपाय है।आज हर कोई एक ही स्थान से दैनिक उपयोग के वास्तु लेना पसंद करता है।जिसको ध्यान में रख कर मथुरापुर निवासी विधान यादव ने बाईपास मार्ग रजपुरा अपने तारा आटो सेल्स महिंद्रा में भव्य ई स्टोर इण्डिया बेस्ट प्राइज सुपर मार्केट को सुसज्जित किया है।जिसमें खाद्य व सौंदर्य सहित दैनिक उपयोग के सभी वास्तु उपलब्ध है।विधान यादव ने बताया कि समय के अनुसार चल कर ही कामयाबी संभव है।जिसको ध्यान में रख कर ई स्टोर इण्डिया ग्राहकों के सुविधा के लिए खोला गया है।ग्राहकों के और सुविधा के लिए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से ऑन लाइन खरीदारी के लिए व्यवस्था किया जा रहा है।डेढ दर्जन डिलिवरी मैन की व्यवस्था किया जा रहा है।ग्राहक घर बैठे ही ऑर्डर कर सामान मंगा सकता है।ऑर्डर के लिए वाट्स एप्प पर मैसेज व फोन से सामानों की लिस्ट बताई जा सकती है।विधान यादव ने सभी से सहयोग की

Share this news