सरकार के द्वारा लगू करने को लेकर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने ‘भारत बंद’ कर रखा है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में किसान सड़क जाम करके बैठे हुए हैं. इस बीच, भारत बंद के दौरान सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान भगेल राम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. भगेल राम 54 साल के थे जो कि जालंधर के रहने वाले थे. उनकी मौत की सूचना आज सुबह सोनीपत पुलिस को दी गई. भारत बंद का असर पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में असर देखने को मिल रहा है. किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.
More Stories
सीतापुर: एएनएम सेंटर में लगी भीषण आग में अंदर रखी फाइलें जलकर राख
जनता की समस्याओं का कराएं संतुष्टिपरक समाधान, CM योगी
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन