बड़ागांव पुलिस ने हत्या के मामले में वारंटी आशुतोष ऊर्फ बाबा को आज सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते च tvलें कि बीते जून 2019 में स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव निवासी रामप्रसाद जो घर के पास स्थित अपने खेत की रखवाली के लिए सोने गये थे उनकी लहुलुहान लाश मिली थी।इस मामले में मृतक की पत्नी रजवंती देवी ने भीम ऊर्फ अरविंद निवासी गद्दोपुर थाना क्षेत्र जंसा एवं आशुतोष ऊर्फ बाबा निवासी पांचों शिवाला (रसुलपुर) के विरुद्ध पति के हत्या करने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें दोनों आरोपी जेल जा चुके हैं जबकि आशुतोष ऊर्फ बाबा नीयत तिथी पर अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होगी तैनात ,CM योगी