अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो का बिगाड़ा संतुलन, 2 की हालत गंभीर

बरदह, आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर चौकी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर खड़े ट्रक में आटो घुस गया। स्थानीय लोगों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात वाहन द्वारा ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी गई जिस दौरान ऑटो का संतुलन बिगड़ा और वह ढाबे पर खड़े ट्रक में जा घुसा।
आटो में तकरीबन 9 लोग सवार थे जिसमे की सब लोग जौनपुर जिले के थाना कोतवाली के परमानतपुर के निवासी थे।
जिनका नाम कुछ इस प्रकार है आयुष्मान सोनकर पुत्र जितेंद्र सोनकर उम्र 9 साल, संगीता पत्नी जितेंद्र उम्र 40 साल, राखी पत्नी सुशील उम्र 40 साल, साक्षी सोनकर पुत्री सुशील सोनकर उम्र 19 साल, विश्वास सोनकर पुत्र जितेंद्र उम्र 15 साल, रूपाली पुत्री सुशील सोनकर उम्र 13 साल, लल्लू सोनकर पुत्र स्व० जयराम सोनकर उम्र 70 साल, प्रदीप कुमार पुत्र अज्ञात उम्र 52 साल, शुशील सोनकर पुत्र अज्ञात उम्र 45 साल।
मिली जानकारी के अनुसार ये लोग स्थानीय जिले के लालगंज में किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। जिस दौरान रास्ते में ही घटना हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर बरदह थाना अध्यक्ष कौशल कुमार पाठक मय हमराह घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा तुरंत आपात सहायता हेतु एम्बुलेंस बुलवाकार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह को भेजे जहा पर डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी। बरदह थानाध्यक्ष द्वारा त्वारिक कार्यवाही करते हुए ट्रक और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर थाने पर लाया गया।
खबर लिखे जाने तक किसी के मृतक होने की सूचना नहीं थी।
इस अवसर पर बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. सोमेश रंजन मिश्र, डॉ. मुलायम सिंह यादव, राधेश्याम फरमासिष्ट, दीपक, पंकज, मधुकर, अनिल विश्वकर्मा एक्सरे टेक्नीशियन, अजहरुद्दीन डेंटल हाईजेनिक समेत अन्य स्टाप मौजूद रहे।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Share this news