धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, सूर्य को महिलाओं ने दिया अ‌र्घ्य, श्रद्धालुओं से भरा रहा घाट

आजमगढ़। क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व ‘छठ’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. महापर्व के तीसरे दिन रविवार शाम को छठ व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ व्रती समेत सभी श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा अर्चना की।
आजमगढ़ जिले के विकासखंड ठेकमा के ग्राम अहिरौली के सिरहिया पोखरी पर बने घाट पर एकत्र होकर श्रद्धालुओं ने संध्या अर्घ्य देकर अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान घाट पर संध्या अर्घ्य के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग छठ पूजा देखने के लिए पहुंचे। ‘छठ पूजा’ के अवसर पर स्थानीय गांव के सिरहिया पोखरी पर बने घाट पर लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पर्व के तीसरे दिन स्थानीय गांव में बना घाट श्रद्धालुओं से भरा रहा। बता दें कि 20 नवंबर यानी सोमवार को छठ महापर्व का चौथा और आखिरी दिन है. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ये पूजा संपन्न होगी।
इस दौरान बरदह थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपाल जी मय हमराह घाट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान अशोक सरोज, सभाजीत सरोज, रामजतन सरोज, संदीप यादव, सफाई कर्मी विजेंद्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जियाउल हक की रिपोर्ट

Share this news