बरदह, आजमगढ़। दिनांक 24.11.23 को उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अरबिन्द बिन्द पुत्र सतई बिन्द सा0 रसुलपुर तुंगी थाना बरदह जनपद आजमगढ को दुबरा रसूलपुरतुंगी नहर पुलिया से समय करीब सुबह 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में बरदह थाने के उ0नि0 जुबेर अहमद, का0 नीरज कुमार रहे।
आपको बताते चलें कि दिनांक 07.11.23 को वादिनी मुकदमा ने थाना बरदह पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक- 03.11.2023 को विपक्षी अरबिन्द बिन्द पुत्र सतई बिन्द सा0 रसुलपुर तुंगी थाना बरदह जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी मुकदमा की नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 07.11.23 को मु0अ0सं0 460/23 धारा 363/366 भादवि बनाम अरबिन्द बिन्द पुत्र सतई बिन्द सा0 रसुलपुर तुंगी थाना बरदह जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया ।
उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा दिनांक 22.11.23 को अपह्रता को जिवली तिराहे से बरामद कर लिया गया है । पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट के अवलोकन व शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अवलोकन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया ।
जियाउल हक की रिपोर्ट
More Stories
बरदह थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक को अच्छे कार्यो के लिए किया गया सम्मानित
जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा यातायात माह (नवम्बर 2023) के अंतर्गत किया गया जागरूक
डेंगू से आशा कर्मी सुनीता की मौत