विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप का आकाशवाणी से सजीव प्रसारण

वाराणसी । विश्वप्रसिद्ध चित्रकूट रामलीला के नाटीइमली भरतमिलाप का सजीव प्रसारण ( रेडियो कमेंट्री ) आकाशवाणी के वाराणसी केंद्र से 25 अक्टूबर को सायं 4 बजे से लीला की समाप्ति तक किया जाएगा । एफएम चैनल पर भी प्रसारण होगा ।

सजीव प्रसारण दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, चेन्नई के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राम मोहन पाठक, आकाशवाणी के उद्घोषक पांडुरंग पुराणिक तथा डा. पवन कुमार शास्त्री प्रस्तुत करेंगे ।

यह सूचना आकाशवाणी वाराणसी के केंद्र निदेशक श्री राजेश गौतम ने दी है ।

Share this news