वाराणसी। आज शहर के रिंग रोड से पाण्डेयपुर जाने वाले मार्ग पर सोयेपुर में सड़कों का चौड़ीकरण अभियान तेज़ी में चला,वहीं राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सड़को के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे मकानों के कुछ हिस्से को तोड़ा गया.वहीं वहाँ मौजूद लोगों का कहना है हमे चौड़ीकरण से कोई आपत्ति नही लेकिन अगर सही तरह से चौडीकरण नही होगा तो हम विरोध दर्ज कराएंगे.वहीं सोयेपुर में चौड़ीकरण की जद में आएं वर्षो पुराने सोयेपुर गेट को भी ज़मीदोज़ कर दिया गया.वहीं इस संबंध में बात करते हुए सहायक अभियंता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों को रोड का चौड़ीकरण कराना है उसके अंतर्गत ये कार्य कराया जा रहा है.यह कार्य रिंग रोड से लेकर पांडेयपुर चौराहे तक है.वहीं यह चौड़ीकरण सेंटर लाइन से 13 – 13 दोनों तरफ होना है.जिनको अपना विरोध दर्ज कराना है वह दर्ज करा दें.हम लोगों को राजस्व विभाग की ओर से जो रिपोर्ट मिली है उसी के अनुसार कार्य हो रहा है।
बाइट:- राजेश श्रीवास्तव (सहायक अभियंता)
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत