आज यूपी बड़ोदरा ग्रामीण बैंक गजेंद्र शाखा की तरफ से बुची गांव में चौपाल लगाया गया जिसमें काफी संख्या में समूह की महिलाएं सम्मिलित हुए किसान लोग भी शामिल हुए हैं साथ में उपस्थित बैंक की तरफ से GM,RM DRM DGM नाबार्ड सब लोग मौजूद रहे संचालन कर रहे दयाशंकर पांडे जी अभिवादन डीके सिंह जी ने किया विस्तृत चर्चा आए हुए बैंक के सभी अधिकारी जन किए वहां बैंक की तरफ से बोला गया एक लक्ष्य एक मिशन हमारा प्रयास सबका विकास समूह के लिए किया जाए साथ में क्षेत्र के लोगों में रामसनेही पांडे जी विवेक सिंह रिंकू करिया मिश्रा राजेश गुरु क्षेत्र के सभी सम्मानित गण मौजूद रहे
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग