आज यूपी बड़ोदरा ग्रामीण बैंक गजेंद्र शाखा की तरफ से बुची गांव में चौपाल लगाया गया जिसमें काफी संख्या में समूह की महिलाएं सम्मिलित हुए किसान लोग भी शामिल हुए हैं साथ में उपस्थित बैंक की तरफ से GM,RM DRM DGM नाबार्ड सब लोग मौजूद रहे संचालन कर रहे दयाशंकर पांडे जी अभिवादन डीके सिंह जी ने किया विस्तृत चर्चा आए हुए बैंक के सभी अधिकारी जन किए वहां बैंक की तरफ से बोला गया एक लक्ष्य एक मिशन हमारा प्रयास सबका विकास समूह के लिए किया जाए साथ में क्षेत्र के लोगों में रामसनेही पांडे जी विवेक सिंह रिंकू करिया मिश्रा राजेश गुरु क्षेत्र के सभी सम्मानित गण मौजूद रहे
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार