सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान

पिंडरा। विधानसभा के नथईपुर रामपुर मार्ग पर लगातार 18 माह से गंदे पानी के जलजमाव होने के छात्र – छात्राओं सहित गांव की महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग कुआर बाजार होते हुए बाबतपुर दूसरे तरफ थाना रामपुर होते हुए फूलपुर तक जा रहा है

ग्राम प्रधान शोभनाथ यादव ने बताया कि इस सड़क के मरम्मत के लिए तहसील दिवस, उपजिलाधिकारी पिंडरा, जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर जल निकासी के लिए पत्र दिया गया लेकिन कार्यवाही के नाम पर संबंधित लेखपाल ने अभी तक कुछ नहीं किया। उधर जल निकासी के लिए बने जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है

ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई

पैमाइश तो कर दी लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि जिन गड्ढों में पानी जाता था उन गड्ढों को दबंग लोगों ने पाटकर कब्जा कर लिया है जिसके कारण जानवरों के मलमूत्र एवं घरों से दैनिक उपयोग के पश्चात बहने वाले पानी का निस्तारण अवरूद्ध है। स्थानीय लोगों की प्रशासन से गुहार जल निकासी की तत्काल व्यवस् सड़क बनाने का कार्य किया जाय

Share this news