काशी से राजदरी-देवदरी तक चलेगी जल्द बस, चंद्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य की सैर करेंगे सैलानी

वाराणसी। काशी आने वाले पर्यटक अब बस से राजदरी-देवदरी की सैर करेंगे। वाराणसी से चंदौली के नौगढ़ स्थित राजदरी-देवदरी जलप्रपात तक रोडवेज व ई-बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा मिर्जापुर के विंडम फाल, जरगो डैम और चूना दरी के बीच भी बसों का संचालन किया जाएगा। अन्य जनपदों के पर्यटन स्थलों को भी जोड़ने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। मुख्यालय से मुहर लगते ही रोडवेज की एसी और नान एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रोडवेज के अधिकारियों के बनारस से चंदौली के राजदरी-देवदरी के लिए कोई बस सेवा नहीं है। वहीं काशी समेत पूर्वांचल से बड़ी संख्या में पर्यटक वहां जाते हैं। ऐसे में विभाग ने बसों से संचालन की योजना बनाई है।

विभाग की ओर से पहले चरण में साधारण बसें चलाई जाएंगी। लोगों की मांग होगी तो एसी बसों का भी संचालन किया जाएगा। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के अनुसार वाराणसी से बसों का संचालन तो होगा ही, चंदौली से भी ई-बसें राजदरी और देवदरी के लिए चलाई जाएंगी।

Share this news