केराकत जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के गोमतेश्वर महादेव शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा देवकली में स्थित शिवमंदिर व शिवनगर आदि शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भीड़ रही। गोमतेश्वर महादेव मंदीर में सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल लगी रही। और पुलिस सुरक्षा को लेकर चारों तरफ चक्रमण करती रही। मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरों का जांच किया। जिसमें सब कुछ ठीक पाया गया। जिसमे कांवरियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। मंदिर की सुरक्षा खुद के साथ प्रभारी निरीक्षक संभाल रहे। सुरक्षा को देखते हुए जिले के कई उपनिरीक्षक और भारी संख्या में पुलिस बल मंदिर में लगाऐ गये थे। पुलिसकर्मी द्वारा मंदीर पर बनाये गये कंट्रोल रूम से मेले आये सभी दर्शनार्थी को समय समय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सूचना दिये जा रहे थे। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव,हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश चौधरी,कांस्टेबल प्रभाकर यादव, कांस्टेबल पुष्पेंद्र वर्मा, म.का. प्रीति सिंह,आशनी सिंह, कलावती देवी और मंदीर के पुजारी व पंडा शिवशंकर दुबे, आशीष दुबे (टिल्लु बाबा), रामकृत गिरी और मंदीर के अध्यक्ष राजेंद्र यादव भी मंदीर पर उपास्थित रहे।
जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार