वाराणसी/रविवार को शिवाला घाट (काशी) स्थित काशी के ऐतिहासिक राजगुरु मठ पर पीठाधीश्वर व जगतगुरु दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी के सानिध्य में भूमिहार ब्राह्मण समाज का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें ‘काशी ब्रह्मर्षि परिषद’ (KBP) नामक संगठन का गठन किया गया।
परिषद का संरक्षक जगतगुरु दंडी स्वामी अनंतानाद सरस्वती जी, संयोजक ख्यातिलब्ध अधिवक्ता दिनेश नारायण सिंह, महासचिव गौरीश सिंह व महानगर को दो खण्डों में बांटकर जनपद के सभी आठो खण्डों में संयोजक का मनोनयन किया गया.
परिषद के गठन के आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि आज काशी के सामाजिक, सांस्कृतिक व भौगोलिक जड़ों से बिना जुड़े ब्रह्मर्षि समाज के अनेक लोग ‘काशी’ के नाम पर संगठन बना कर अपने निजी हितों को साध रहे हैं जो कि ब्रह्मर्षि समाज के लिए नुकसानदेह है। वैसे वातावरण में ब्रह्मर्षि समाज के सामाजिक, शैक्षणिक व बौद्धिक उन्नयन हेतु देश के प्रसिद्ध संत दंडी स्वामी अनंतानाद सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परिषद के कार्यकर्ता पूर्ण सत्यनिष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करेंगे.
महासचिव गौरीश सिंह ने बताया परिषद का अगला बैठक 10 सितंबर 2023 को छितौनी, लोहता स्थित श्यामप्रभा लॉन में सुनिश्चित है. इसी क्रम में काशी में आगामी 23 सितंबर 2023 को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जयंती मनाया जाएगा.
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार