वाराणसी के गैंगस्टर काशीनाथ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, आज मटरू की बारी

चोलापुर के कोहासी निवासी काशीनाथ सिंह की शहर के शिवपुरा स्थित बैंक कालोनी में बनी करोड़ों की बहुमंजिली इमारत बुधवार को सिगरा पुलिस ने कुर्क कर दिया। काशीनाथ सिंह गैंगस्टर बदमाशों का सरगना है, जिसके साथी प्रेमशंकर सिंह उर्फ मीठे की करोड़ों रुपये की संपत्ति पुलिस ने मंगलवार को कुर्क किया

गिरोह के तीसरे सदस्य रमेश राय उर्फ मटरू निवासी बक्सर (बिहार) की पिशाच मोचन वाराणसी में स्थित संपत्ति गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से कुर्क करेगी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन 12 जुलाई को गैंगस्टर बदमाश काशीनाथ, प्रेम शंकर उर्फ मीठे और रमेश के द्वारा जरायम से कमाई गई संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया गया था।

जमीन हड़पने समेत कई आरोप है

बदमाशों पर कूटरचना कर जमीन हड़पने, धोखाधड़ी करने समेत कई तरह के अपराध करने का आरोप है। पुलिस आयुक्त का आदेश मिलने के साथ ही सिगरा पुलिस ने मंगलवार को बड़ागांव के कनियर निवासी गैंगस्टर प्रेम शंकर सिंह उर्फ मीठे की संपत्ति कुर्क करने के साथ शुरुआत की

इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि तीनों ही गैंगस्टर कुख्यात बदमाश हैं। बक्सर का मटरू जेल रोड पर रहता है। तीनों के खिलाफ ही कई मुकदमे हैं। सिगरा चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर बुद्धिराज, मीनू सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी के मौजूद रहे।

Share this news