बापू स्मृति कक्ष को खुलवाने की लड़ाई आज रंग लाई – अधिवक्ता विकास सिंह

छात्र जीवन की राजनीति में जिस बापू स्मृति कक्ष को खुलवाने की लड़ाई लड़ी थी। उस कक्ष में अब प्रतिदिन प्रार्थना सभा होगी। यह खबर सुनकर आज दिल बाग-बाग हो गया। अपने छात्र राजनीति में इस कक्ष को खुलवाने के लिए तत्कालीन वाइस चांसलर पृथ्वीश नाग से लंबी लड़ाई लड़ी थी। जिसके बाद छात्रों के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्थित बापू स्मृति कक्ष को खोला गया। अब राजभवन के आदेश पर प्रतिदिन इसमें प्रार्थना सभा का आयोजन अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बापू से जुड़ी अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
मालूम हो कि विद्यापीठ के पूर्व महामंत्री व अधिवक्ता विकास सिंह ने अपने छात्र राजनीति के दौरान इस कक्ष को खुलवाने के लिए विद्यापीठ प्रशासन से लंबी लड़ाई लड़ी थी। उस दौरान उन्होंने कालेज परिसर में जिस स्थान पर काशी प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ठहरे थे और जिस कक्ष में उनका चरखा रखा है, उस कक्ष को खुलवाने के लिए कई दिनों तक लड़ाई लड़ी थी और कालेज परिसर में तालाबंदी कर दी थी। जिसके बाद तत्कालीन वाइस चांसलर पृथ्वीश नाग ने उक्त स्थल को छात्रों के लिए खोला था, ताकि छात्र बापू से जुड़े स्मृतियों को देख सकें। आज अपनी लड़ी लड़ाई से छात्रों का हित होता देख उन्हें अत्यंत हर्ष हो रहा है।

Share this news