हरहुआ पुलिस चौकी की मिलीभगत से सावन में भी खुलेआम कांवरिया रोड पर काटकर बेचे जा रहे है मीट और मांस
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत काजी सराय बाजार में सोमवार की पूर्व संध्या पर जब कांवरियों का एक तरफ जत्था काशी विश्वनाथ मंदिर से जल लेकर त्रिलोचन महादेव और अन्य जगहों के लिए जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ सड़क पर खुलेआम हरे जालीदार परदे के पीछे भीड़ लगाकर मांस मीट काटे जा रहे थे और स्थानीय पुलिस को इस से कोई मतलब नहीं जबकि पिछले सोमवार को इसी तरह इन लोगों के द्वारा जब मीट मांस काटा जा रहा था तो शिकायत के बाद 2 लोगों को चौकी पर लाया गया लेकिन पुनः बगैर किसी हिदायत के थोड़ी देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया जबकि जहां मीट मांस काटा जा रहा था वही बगल में मंदिर है जिस पर सैकड़ों कांवरियों का जत्था भी आराम करने के लिए रुक रहा है।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार