थाना कामसेठी ने दो चोर मोटरसाइकिल वालों को किया गिरफ्तार

थाना कपसेठी पुलिस नें दो मोटर साइकिल चोर प्रमोद कुमार राजभर व दिलीप कुमार राजभर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
आज दिनांक 20/09/2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के निर्देशन में, थाना प्रभारी कपसेठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 461/20 धारा 379 भादवि थाना चोलापुर से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद कुमार राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी ग्राम कोईलार थाना कपसेठी जनपद वाराणसी व दिलीप कुमार राजभर पुत्र श्यामबहादूर राजभर निवासी ग्राम कोईलार थाना- कपसेठी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर थाना कपसेठी में मु0अ0सं0 157/21 धारा 41,411,413,414,420, 467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  1. प्रमोद कुमार राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी ग्राम कोईलार थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष
  2. दिलीप कुमार राजभर पुत्र श्यामबहादूर राजभर निवासी ग्राम कोईलार थाना- कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष
    फरार अभियुक्त का विवरण
  3. महेन्द्र कुमार राजभर पुत्र मुन्ज राजभर निवासी ग्राम लक्षापुर थाना चौरी जनपद भदोही
    पंजीकृत अभियोग
  4. मु0अ0सं0 157/2021 धारा 41,411,413,414,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना कपसेठी, वाराणसी (ग्रामीण)।
  5. मु0अ0सं0 461/20 धारा 379 भा0द0वि0 थाना चोलापुर, वाराणसी (ग्रामीण)।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
  6. उ0नि0 कुँवर सिंह प्रभारी चौकी धवकलगंज, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।
  7. उ0नि0 श्री विनय कुमार यादव, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।
  8. का0 शशिकान्त, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।
  9. का0 अनिमेश कुमार, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।
Share this news