वाराणसी। जल पुलिस, NDRF के साथ ही साथ 34वीं वाहिनी पीएसी का बचाव दल हर समय गंगा में मौजूद रहता है। सोमवार को भी पितरपक्ष की शुरुआत के मद्देनज़र स्नानर्थियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी के बाढ़ राहत दल के प्लाटून कमांडर शशिकांत राय, मुख्य आरक्षी विजय कुमार और आरक्षी सूरज पासवान दशाश्वमेध घाट पर मौजूद थे। इसी दौरान अमेठी से वाराणसी आये 16 वर्षीय आयुष कुमार जो की गहरे पानी में डूब रहा था पर नज़र पड़ी तो फ़ौरन उसे 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी के बाढ़ राहत दल ने गहरे पानी से बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत