निरंकारी मिशन के संस्थापक बाबा हरदेव को भक्तों ने किया याद

पिंडरा।
संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं को याद करते हुए शनिवार को उनके निधन को समर्पण दिवस के रूप में मनाया।
संत निरंकारी भवन बाबतपुर पर महात्मा संतोष सिंह एवं ब्रांच मुखी जितेंद्र सिंह के उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में निरंकारी परिवार के श्रद्धालु सम्मिलित होकर सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान महात्मा सन्तोष सिंह ने कहाकि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने 36 वर्षों तक सदगुरु रूप में निरंकारी मिशन की बागडोर संभाली उन्होंने आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए अनेक कार्यों को रूपरेखा प्रदान की जिनमें मुख्य रक्तदान, ब्लड बैंक का गठन, नेत्र जांच शिविर, वृक्षारोपण अभियान और स्वच्छता अभियान आदि के आयोजन का बहुमूल्य योगदान दिए। आज उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों व सेवाभाव को करते रहे और मिशन को आगे ले जाय। कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान डॉ पी के राय, दिनेश विश्वकर्मा, लालजी, सुरेश, वीरेंद्र, रंजीत ,बिंदु, रितु व निर्मला समेत सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।

Share this news