मस्तान बाबा का उर्स व मेला में रही जायरीनों की भीड़

पिंडरा।
क्षेत्र प्रसिद्ध सैयद मस्तान बाबा के मजार काशीपुर ओदार में गुरुवार को आयोजित उर्स व मेला में सुबह से लेकर देर रात तक जायरीनों की भीड़ रही। मजार पर मत्था टेकने व चादर चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा।
गुरुवार को शुरू गागर चादर की रस्म के साथ शुरू हुई कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिसबल तैनात रही। उर्स में पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, सोनभद्र जौनपुर समेत अनेक जिलों से भक्त मन्नते पूरी होने पर चादर चढ़ाते दिखे। उर्स व मेला रात्रि भर चला । इस दौरान कौव्वाली का भी प्रोग्राम हुआ। जिसमें एक से बढ़कर एक नज्म, गजल और कव्वाली की पेशगोई हुई । उर्स व मेला कमेटी के प्रबन्धक हारून शाह ने बताया कि सुबह से रात तक हजारो भक्तों ने
मत्था टेका और मन्नते मांगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान शराफत अली, दीपक पांडेय, कुच्चर गोंड़, शेर अली, मेराज शाह, छांगुर शर्मा,साबिर, जावेद व अनीश पांडेय समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

Share this news