पिंडरा।
क्षेत्र के कठिराव स्थित सरयू प्रसाद इंटर कालेज की छात्रा अंकिता देवी द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा में तीसरा स्थान (96.67 फीसदी) मिलने पर विद्यालय व छात्रा के परिवार में खुशी का माहौल दिखा और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
कठिराव के ही फत्तूपुर निवासी मंगला पटेल की सबसे बड़ी पुत्री अंकिता इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। दो भाइयों में सबसे बड़ी अंकिता एक गरीब परिवार से है। पिता मजदूरी कर बच्चों का जीवन पालन करते हैं और मां बबिता देवी गृहणी है। प्रबन्धक अदित्यनारायन दुबे ने इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह