राष्ट्रीय अधिवेशन में बनारस से 500 शिक्षक करेगे प्रतिभाग

अधिवेशन को प्रधानमंत्री करेगे
संबोधित
वाराणसी। अखिलभारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से 500 शिक्षक प्रतिभाग करेगे। सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेगे।
12 मई को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षक संघ के 29 वें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह ने बताया कि बनारस जिले से 500
शिक्षक भाग लेगे। उन्होंने ने बताया की अधिवेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में पुरानी पेंशन की बहाली , तदर्थ शिक्षकों , शिक्षामित्रों , अनुदेशकों को स्थायी शिक्षक बहाली सहित अन्य मांगों कर मुहर
लग सकती है। राष्ट्रीय अधिवेशन का नेतृत्व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामपाल सिंह, महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय, महामंत्री उमाशंकर सिंह संजय मिश्रा करेगे।

Share this news