पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर सोमवार को किसानों को मिनी किट के तहत मूंग व रागी का वितरण किया गया।
कृषि विभाग के तत्वाधान में क्षेत्र के 84 किसानों को मूंग तथा 12 किसानों को रागी का किट का निशुल्क वितरण एक कार्यक्रम के दौरान वितरण किया गया।
एडीओ (कृषि) अनिल त्रिपाठी ने बताया कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किट का वितरण शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। किसान इसे प्रयोग में लाये। इस दौरान बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सरमेश सिंह, संतोष सिंह मंगारी , राजन सिंह, उमेश सिंह, जितेंद्र दुबे, झगड़ू मिश्रा समेत अनेक किसान रहे।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह