सरकारी वसूली मे सचिव तेजी लाएँ: सहायक आयुक्त अजीत सिंह

पिंडरा।
सहकारी समितियाँ वसूली मे तेजी लाकर किसानो को ससमय और उनकी आवश्यकतानुसार ऋण वितरण करके किसानो की आय दुगनी करने मे अपना योगदान सुनिश्चित करें।
उक्त बातें सहायक आयुक्त सहकारिता अजीत सिंह ने जिला सहकारी बैंक के सभागार मे सहकारी समितियों की तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक में तहसील पिंडरा के एडीओ,शाखा प्रबंधकों और सचिवों की बैठक लेते हुए कहीं।
सहायक आयुक्त सहकारिता अजीत सिंह ने सचिवों को बिजली बिल जमा तथा माइक्रो एटीएम व्यवसाय की सुस्त प्रगति पर जमकर फटकार लगाई और इसे सुधारने का निर्देश दिया।
सहायक आयुक्त अजीत सिंह ने अनेई, गोसाईपुर मोहांव, लेढ़ुवाई और हरहुआ समितियो की आडिट मे पाई गई गड़बड़ियों के संबंध मे संबंधित सचिवो को अपहृत धनराशि एक सप्ताह मे जमा न करने की स्थिति मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी।
बैठक में जिला सहकारीबैंक वाराणसी के सचिव/महाप्रबंधक अखिलेश कुशवाहा ने कहा कि ऋण वितरण मे तेजी लाकर किसानो को अधिकतम लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें ।
बैठक में एडीओ हरहुआ अवधेश सिंह , एडीओ पिंडरा प्रियंका मिश्र, एडीओ बड़ागांव रजनीश पांडेय , शाखा प्रबंधक संतोष सोनकर, नायब सिंह , ऋषि कुमार सिंह, दुर्गा मिश्र,अभय सिंह सोनू,गिरीश सिंह, विनोद दूबे, प्रशांत सिंह, अरविंद दूबे सचिव उपस्थित रहे ।

Share this news