वजन दिवस पर नई दिल्ली की टीम ने किया केंद्रों का दौरा


पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के 328 आगनवाड़ी केंद्रों पर बुधवार को बच्चों के स्वास्थ्य जांचने के उद्देश्य से वजन दिवस मनाया गया। जिसमें शून्य से 5 वर्ष के बच्चों के वजन और लम्बाई नापी गई। नई दिल्ली से आई टीम ने भी कई केंद्रों का दौरा कर कार्यक्रम को देखा ।
पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न केंद्रों पर बुधवार को कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चो के साथ सभी बच्चों के सेहत की जांच के लिए वजन लेने के साथ लंबाई की नापी ली गई। इस बाबत आँगनवाड़ी कार्यकर्ती के साथ बेसिक विभाग के शिक्षक भी सुपरविजन में रहे। वही नई दिल्ली से आई टीम ने भी फूलपुर और असिला केंद्र का दौरा कर कार्यक्रम को देखा और वजन दिवस के प्रयासों की सराहना करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस बाबत सीडीपीओ आर एन सिंह ने बताया कि वजन लेने के बाद पोषण ट्रैकर पर सभी बच्चों की फीडिंग की जाएगी। उसके बाद हर केंद्र से समिति द्वारा स्वस्थ्य बच्चो का चयन किया जाएगा।

Share this news