मौके पर पहुँचे कांग्रेसी, जताया आक्रोश
पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई में बीती रात शरारती तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा के चबूतरे को तोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उसे सही कराने के आश्वासन पर लोग शांत हो गए।
बताया जाता है कि बीती रात देवराई गांव के आबादी से हटकर बने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के चबूतरे को तोड़ने के साथ उसके पास लगे सोलर लाइट के खम्बे को भी उखाड़ दिया। सुबह ग्रामीण जब बाहर टहलने के लिए निकले तो चबूतरा टूटा देख अक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना दी। चबूतरे के टूटने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू भी मौके पर पहुचे। सूचना पर पहुचे इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार ने क्षतिग्रस्त चबूतरे के ठीक कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। वही दोपहर तक ग्राम प्रधान द्वारा चबूतरे को ठीक करा दिया गया।
इस बाबत इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी शरारती तत्व की करतूत है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह