जिला उपाध्यक्ष को हिरासत में रखने पर भड़के कांग्रेसी

पिंडरा।
पीएम के वाराणसी आगमन के पूर्व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू को फूलपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिससे कांग्रेसियो में आक्रोश दिखा।
शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे के लगभग फूलपुर पुलिस गजोखर स्थित राजीव कुमार के आवास पर पहुची और पीएम के विरोध करने का कारण बताते हुए थाने पर लाई और थाना परिसर में बैठा दिया। सायं 5 बजे जब पीएम दिल्ली को रवाना हुए तो जिला उपाध्यक्ष को छोड़ा गया। इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बैठाया गया था, हिरासत में नही लिया गया था। वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष को हिरासत में लेने की सूचना पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, गोपाल पटेल, कैलाश पटेल, रविन्द्र कुमार, शिवचंद मौर्य, राकेश सिंह रिंशु अनील कुमार, राकेश सिंह, लक्ष्मी कान्त, राजू भारती, अंजनी पांडेय, शिवकुमार, अश्वनी मिश्रा, अवधेश पान्डेय, खुशहाल, राकेश कनौजिया, चक्रवर्ती पटेल, वृजेश कुमार जैसल , कैलाश पटेल, विनोद यादव समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे ।

Share this news