पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न केंद्रों पर मना पोषण पखवाड़ा

पिंडरा।

पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न आँगनवाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मोटे अनाज के महत्व को बताया गया।
जनमित्र न्यास / मानवाधिकार जननिगरानी समिति व आंगनबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पोषण परामर्श केंद्र पिंडरा में हुआ। जिसमे स्थानीय खाद्य पदार्थों सहित आयरन की गोली ,संचारी व गैरसंचारी बीमारी पर चर्चा हुई। जिसके साथ मोटे अनाज के प्रयोग पर जागरूक करने के साथ उन्हें प्रयोग में लाने की अपील की गई। आँगनवाड़ी केंद्र जमापुर में पोषण पखवाड़े के तहत धात्री महिलाओं को मोटे अनाज को प्रदर्शन के तौर पर दिखाया गया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान आँगनवाड़ी कार्यकर्ती रागिनी सिंह व रीता देवी के अलावा एक दर्जन महिलाएं उपस्थित रहे। इस दौरान मानवाधिकार जननिगरानी समिति के कार्यकर्ता संजय राजभर, विनोद कुमार व काउंसलर गीता मौर्या सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहे।

Share this news