पिंडरा।
नए सत्र में बेहतर शैक्षिक महौल बनाने व शासन स्तर पर आए निर्देशो के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को पिंडरा विकास के सभी 14 न्यायपंचायतो में शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें सभी शिक्षको को बेहतर शिक्षण के बाबत टिप्स दिए।
पिंडरा विकास खण्ड के पिंडरा, फूलपुर, गरथमा, बाबतपुर, सिंधोरा, गड़खडा, रसूलपुर, अहरक, हिरामनपुर,परसरा, अमौत समेत 14 न्यायपंचायत के स्कूलों में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ देवीप्रसाद दुबे ने कहाकि शिक्षको को बच्चो के साथ आत्मीय सम्बद्ध स्थापित करते हुए शिक्षण कार्य करने तथा अभिभावकों से सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा प्रवेश कराने तथा एक अप्रैल को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निशुल्क किताबों का वितरण कराने व निपुण विद्यालय बनाने पर बल दिया गया। इस दौरान एआरपी रामसेववक यादव, विरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, अजय सिंह, संजय वर्मा, नोडल संकुल अखिलेश मिश्रा समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह