पिंडरा।
तीन दिनों से ठप विद्युतापूर्ति से बेहाल जनता और अस्त व्यस्त जनजीवन के बीच रविवार को कांग्रेसियो ने गजोखर स्थित विद्युत स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया।
गजोखर स्थित 220 एमबीए विद्युत केंद्र हुए धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहाकि आज जनता बेहाल है न कोई जनप्रतिनिधि दिखाई दे रहा और न ही सरकार कोई ठोस कदम उठा रही है। जिससे जनता बेहाल है। दो घण्टे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान श्री प्रकाश सिंह ,राजीव कुमार राजू ,शांतनु राय , विघ्नेश्वरानंद उपाध्याय , सुरेंद्र सिंह, राकेश सिंह , रिशु सिंह, अंजनी पांडेय, सावन राजभर, चुन्नू सिंह, वृजेश विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा , रविंद्र कुमार, चक्रवर्ती पटेल व राकेश कनौजिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गजोखर पॉवर प्लांट में खराबी से आधा दर्जन उपकेन्द्र ठप
बिजली हड़ताल समाप्त होने के बावजूद सायंकाल तक विद्युतापूर्ति बहाल नही हो पाई। जिससे पेयजल नलकूप के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शो पीस बन गए। जिससे क्षेत्र के आधा दर्जन विद्युत उपकेंद्र बन्द रहे। बताते है गजोखर पावर स्टेशन में सूक्ष्म गड़बड़ी के चलते आपूर्ति ठप हो गई है।
इस बाबत एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित ने बताया कि गजोखर पॉवर स्टेशन में शनिवार को आई आंधी पानी के दौरान खराबी आ गई थी।जिसे दूर करने कर दिया गया है। देर शाम आपूर्ति बहाल होने की बात कही। वही रात्रि 8 बजे विद्युतापूर्ति चालू हो गई।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।