चौथे दिन चालू हुई पिंडरा व नेवादा की आपूर्ति

पिंडरा।
विद्युत कर्मियों के हड़ताल के बावजूद पिंडरा व नेवादा विद्युत उपकेंद्र से चार दिन बाद सोमवार को अपराह्न में विद्युत आपूर्ति शुरू हुई। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।
बताते हैं कि हड़ताल खत्म होने के बाद जब आपूर्ति चालू करने की कोशिश की गई तो गजोखर स्थित 220 एमबीए के स्टेशन में खराबी आ गई। किसी तरह इंसुलेटर बदलने के बाद रविवार को रात्रि बजे आपूर्ति चालू हुई उसके दो घण्टे बाद आंधी पानी के चलते आपूर्ति ठप हो गई। लोकल फाल्ट ठीक होने के बाद सोमवार को अपराह्न में आपूर्ति चालू हुई। जिसके चलते सभी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बन गए वही पेयजल नलकूप भी चार दिनों से ठप रहे। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा और पिंडरा व नेवादा उपकेंद्र पहुँच कर रोष जताया। पिंडरा निवासी रमेश जायसवाल व नेवादा निवासी पप्पू सिंह ने कहाकि विद्युतापूर्ति ठप होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और अधिकारी मौन धारण किये हैं।
वही एसडीओ संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रात में आई आंधी पानी के चलते फाल्ट हुए थे। जिसे दोपहर में ठीक कर लिया गया।

Share this news