पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न सहकारी समितियों के संचालन मण्डल के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ वही मंगारी स्थित साधन सहकारी समिति के सदस्य का निर्णय मतदान के जरिये हुआ। इस दौरान गहमा गहमी का माहौल रहा।
मंगारी सहकारी समिति के चुनाव में नेवादा वार्ड से उमेश सिंह को 94 वोट तथा शुशील सिंह 54 वोट मिले। जिसपर उमेश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। वही
जगदीश पुर वार्ड से हिराममन्नी पत्नी ओमप्रकाश पटेल 63 पाकर वोट ने अपने प्रतिद्वन्दी बेगमस्तरी 11 मतों से पराजित किया
निहालापुर वार्ड से गिरीश गौरव 39 ने पतिराज 32 को पराजित किया।
वही पिंडरा विकास खण्ड के 9 समितियों में से 8 समितियों पर निर्विरोध निर्वाचन होने की सूचना रही।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।