वार्षिकोत्सव व फेयरवेल में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

पिंडरा।
प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में शनिवार को अध्यापक,बाल संसद व विद्यालय संरक्षक समिति सैरागोपालपुर के सहयोग से वार्षिकोत्सव, फेयरवेल पार्टी व नवीन नामांकन उत्सव के दौरान भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मोस्ट यूनिक फेस 2017 के सम्मान से सम्मानित पूनम राय व उनकी शिष्या द्वय वर्ड रिकार्ड धारी किरन सिंह व प्रीति कुमारी मुख्य अतिथि के रुप रही। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दूबे, पूर्व प्राचार्य शिव शंकर सिंह, पूर्व अध्यापक रतन शंकर पाण्डेय रहे। लगभग 200 अभिभावक रहे। कार्यक्रम का अंग्रेजी में संचालन करती कक्षा 5 की शालिनी पटेल व कक्षा 4 की आयुषी पाल अपने बेहतरीन अंदाज से सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगातार तालियां बजती रही। वही निपुण विद्यालय घोषित होने पर बीईओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूनम राय द्वारा अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड के सफर को बच्चों के बीच सांझा किया। उन्होंने बच्चों के साथ कार्यशाला करने का आश्वासन दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक मनोज सिंह ने दिया। विजय पटेल, कमला गुप्ता, विनोद कुमार पटेल के अलावा दर्ज़नो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news