माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष शर्मा जी के अध्यक्षता में समपन्न हुआ होली मिलन समारोह*
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी भारतीय विशाल हिंदू सेवा संगठन के तत्वाधान में राधा कृष्ण मंदिर शिहुरा दारा शिकोह में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष आयुष शर्मा ब्लाक प्रमुख ककवन विनय यादव जी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री कृष्ण कठेरिया जी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय जी मंडल प्रचार प्रसार प्रमुख अग्निरेश शर्मा जिला अध्यक्ष महेश शर्मा कानपुर जिला महासचिव अनूप पाल जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह मांगे ठाकुर जी विनोद अग्निहोत्री राम जी कटियार अमित शुक्ला हिमांशु मिश्रा दीपक राठौर अविनाश राठौर आदर्श त्रिपाठी आकाश प्रजापति अनुज कुमार ब्रज पाल जी अरविंद कुमार आदि पदाधिकरी साथी तथा ग्राम के सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
More Stories
सीतापुर: एएनएम सेंटर में लगी भीषण आग में अंदर रखी फाइलें जलकर राख
जनता की समस्याओं का कराएं संतुष्टिपरक समाधान, CM योगी
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन