आदमी पार्टी ब्लाकपिण्डरा में विकास खण्ड अधिकारी द्वारा वाराणसी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।।
पिंडरा ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र व पिंडरा ब्लॉक अंतर्गत गंगापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही व मरीजो से दुर्व्यवहार
आपको अवगत कराना है की 02–03-23 को जब हम लोग 11.00 बजे इलाज के संदर्भ में पिण्डराब्लाक के गंगापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुँचे तो डाक्टर नादारद थे,लोग ईलाज के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं और प्रसूति रोग मैडम के आने पर विलंब से आने का कारण पूछने पर मरीज से गाली गलौज देकर बदतमीजी से बात करने लगती है और स्वास्थ्य केंद्र पिण्डरा में भी महिलाओं का डिलीवरी का 1400 रूपये नहीं मिलते है।
श्रीमान जी आपसे विनम्र निवेदन है कि ऐसी लापरवाही,जनता के उत्पीड़न पर गंभीरता से विचार करके सख़्त कार्रवाई करने की कृपा करें,जिससे जनता को समुचित इलाज,राहत मिल सके।
भवदीय।
आप संस्थापक सदस्य
प्रमोद पाण्डेय,
पप्पू सिंह पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष
किसान प्रकोष्ठ,
अमित मिश्रा जिला महासचिव
व्यापार प्रकोष्ठ,
विजयनाथ पाण्डेय पुर्व प्रदेश
उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ,
मुलचंदकवि, दिनेश पटेल, श्याम धनीराम व अन्य साथी उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।