आज गढ़खड़ा बाजार में जो कोचिंग का कोचिंग खोल रहे हैं मेरे भाई मैं उनसे आज यही कहना चाहूंगा बच्चे और बचियो को उच्च शिक्षा आप के द्वारा मिले क्यों की होनहार बच्चे गांव से ही आते है पर उनको सही समय से सही शिक्षा नहीं मिल पाती है इसीलिए मैं कहूंगा आप कोचिंग खोल रहे हैं भाई कड़ी मेहनत से परिश्रम से आप सभी बच्चों बच्चियों को सही शिक्षा मौजा कराएं अपने यहां जोड़ भी टीचर रखें वह टीचर शिक्षित हो क्योंकि बच्चों की भविष्य शिक्षकों के हाथ में रहती है और साथ में वहां और ICS कोचिग और अश्वनीप्रजापतिसे उम्मीदहै कीवो उच्च शिक्षा प्रदान करे मौजूद रहे रामसनेही पांडे जी विघ्नेश्वर आनंद उपाध्याय जी विवेक सिंह रिंकू जी श्याम बाबू सिंह राजूराम
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग