आज गढ़खड़ा बाजार में जो कोचिंग का कोचिंग खोल रहे हैं मेरे भाई मैं उनसे आज यही कहना चाहूंगा बच्चे और बचियो को उच्च शिक्षा आप के द्वारा मिले क्यों की होनहार बच्चे गांव से ही आते है पर उनको सही समय से सही शिक्षा नहीं मिल पाती है इसीलिए मैं कहूंगा आप कोचिंग खोल रहे हैं भाई कड़ी मेहनत से परिश्रम से आप सभी बच्चों बच्चियों को सही शिक्षा मौजा कराएं अपने यहां जोड़ भी टीचर रखें वह टीचर शिक्षित हो क्योंकि बच्चों की भविष्य शिक्षकों के हाथ में रहती है और साथ में वहां और ICS कोचिग और अश्वनीप्रजापतिसे उम्मीदहै कीवो उच्च शिक्षा प्रदान करे मौजूद रहे रामसनेही पांडे जी विघ्नेश्वर आनंद उपाध्याय जी विवेक सिंह रिंकू जी श्याम बाबू सिंह राजूराम
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार