वाह रे वाराणसी नरक निगम.. *महज एक माह पूर्व बनी गली को पुनः खोदकर गैस पाईप लाइन डालने दे दिया परमिशन सरकारी पैसों का इस तरह मचा है लूटपाट इस तरह की कार्य शैली पर स्थानीय विधायक व पार्षद के प्रति जनता का बढ़ा आक्रोश*वाराणसी। सरसौली वार्ड न०6 भारत हॉस्पिटल वाली गली जो अभी मात्र एक माह पूर्व बना है। उसे अब फिर गैस पाईप लाइन डालने के लिए खोदा जा रहा है। जब नगर निगम को गैस पाईप लाइन डालने का परमिशन देना ही था तो एक माह पूर्व गली की सड़क बनाने की जरूरत क्या थी। क्या ये सरकारी पैसे का दरुप्रयोग नहीं है।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार