नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं व बच्चों का हुआ उपचार

पिंडरा।

जनमित्र न्यास व मानवाधिकार जननिगरानी समिति के तत्वाधान में चाइल्ड मानिटरिंग सेंटर दल्लीपुर (ताड़ी) में शनिवार को चाइल्ड राइट्स एण्ड यू (क्राई) के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 104 लोगों का उपचार किया गया।

शिविर के दौरान 35 बच्चों में सर्दी, खाँसी , बुखार, खुजली, एवं 69 महिलाओं एवं किशोरियों में एनिमियां व लिकोरियां की बीमारी मिली। महिलाये कमर दर्द, घुटना दर्द, कमजोरी, बुखार से ग्रसित मिली । जिनका उपचार डॉ० महेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान फार्मासिस्ट अनिल, चाइल्ड मानिटरिंग सेंटर काउंसलर चमेली देवी गीता मौर्या द्वारा दवा के साथ परामर्श दिया गया। मानवाधिकार जननिगरानी समिति के कार्यकर्ता मंगला प्रसाद राजभर, विनोद कुमार, ज्योति कुमारी, संध्या, संजय राजभर, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सरोज सिंह द्वारा बच्चो का पोषण मैपिंग किया गया ।

Share this news