राजश्री मिष्ठान पर जीएसटी टीम की छापेमारी

होली के पर्व से पहले पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित राजश्री मिष्ठान कचहरी पर गुरुवार की शाम जीएसटी के अधिकारियों ने छापेमारी की। करीब 2 घंटे तक स्टेट जीएसटी की टीम ने प्रतिष्ठान का शटर गिरकर छापेमारी किया। सूत्रों  के अनुसार राजश्री मिष्ठान पर विक्री से कम टैक्स दिए जाने की शिकायत मिली थी, जिसको लेकर यह छापेमारी किया गया

प्रतिष्ठान के कई दस्तावेज जीएसटी अधिकारी ले गए है और इनकी जांच की जा रही है। बता दें कि राजश्री मिष्ठान पर छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी के दौरान दर्जनों व्यापारी प्रतिष्ठान के बहार मौजूद रहे। वही मौके पर मौजूद कोई भी अधिकारी इस छापेमारी को लेकर कुछ भी बताने से बचते आए नजर

करीब 2 घंटे की छापेमारी के दौरान किसी को प्रतिष्ठान के अंदर और बाहर नही जाने दिया गया। अधिकारियों के जाने के बाद प्रतिष्ठान की तरफ से भी फिलहाल कोई भी कुछ बताने को तैयार नही है। वही जीएसटी के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रतिष्ठान का बिल चेक किया जा रहा है। प्रतिष्ठान ने जांच में सहयोग किया है, जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह मीडिया को अवगत किया गया

Share this news