पिंडरा
सिंधोरा पुलिस ने मंगलवार को बसन्तपुर स्थित मुसहर बस्ती में दबिश देकर सात जुआड़ियों को धर दबोचा।
एसीपी अमित पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बसन्तपुर स्थित मुसहर बस्ती पहुची जहाँ बगीचे में खेल रहे जुआड़ियों को धर दबोचा। सात जुआड़ी पुलिस के गिरफ्त में आये । अन्य भाग निकले।
पुलिस ने एक बाइक, ताश के पत्तो के अलावा 3150 रुपये बरामद की। इन दिनों फूलपुर व सिंधोरा थाना क्षेत्र में जुआ का खेल खूब चल रहा है। जिसे संज्ञान लेते हुए एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि इस बाबत सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
More Stories
पिंडरा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित– डॉक्टर अवधेश सिंह
छेड़खानी व मारपीट के मामले में मिली जमानत
ओलावृष्टी से किसानो व पोल्ट्री संचालक हुए बर्बाद