पिंडरा।
पिंडरा विस् क्षेत्र के बरही नेवादा में सड़क चौड़ीकरण तथा बचौरा में पेयजल नलकूप के लिए भूमि पूजन सांसद वीपी सरोज व विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बरही नेवादा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान सांसद वीपी सरोज व विधायक ने बाबतपुर – जमालापुर मार्ग के 32 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से होने वाले चौड़ीकरण व विभिन्न बाज़ारों में बनने वाले सीसी रोड कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इसके पूर्व बचौरा में जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना के तहत पेयजल 3 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नलकूप के लिए भूमि का पूजन किया।
इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सासंद व विधायक ने कहाकि केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर प्रदेश के उत्तम प्रदेश बनाने में जुटी है। सड़क बिजली व पानी जैसे सुबिधायो से हर नागरिक को जोड़ने के प्रयास में जुटी है।
इस दौरान डॉ जेपी दुबे, पवन सिंह, दिलीप सिंह, अभिषेक राजपूत, मनीष पाठक, अरविंद मिश्रा, संदीप सिंह, इलाका सिंह, रवि सिंह, शुभम जायसवाल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने सांसद व विधायक को दिया पत्रक
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उक्त रोड के किनारे स्थित बाज़ारों के व्यापारियों ने सांसद व विधायक को पत्रक देकर बिना मुआवजा दिए चौड़ीकरण न करने की मांग की। व्यापारियों का कहना था कि अभी कोरोना के प्रभाव से उभर नही पाए थे। अब तोड़फोड़ होने से उनकी रोजी रोटी छीन जाएगी। विधायक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया। इस दौरान बसनी, कुआर, ताड़ी, नेवादा के व्यापारीगण रहे। जिसमे संजय जायसवाल,अरविंद, दिलीप, मनोज, गुड्डू सेठ, दीपचंद समेत अनेक व्यापारी रहे।
More Stories
पिंडरा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित– डॉक्टर अवधेश सिंह
छेड़खानी व मारपीट के मामले में मिली जमानत
ओलावृष्टी से किसानो व पोल्ट्री संचालक हुए बर्बाद