परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव की रही धूम, मेधावी हुए सम्मानित

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के एक दर्जन पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुरातन छात्रों व मेधावी छात्रों को सम्मनित किया।
पिंडरा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दुबे रहे।
उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका डॉ गीता तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संचालन मनोज मिश्रा ने किया।इस दौरान एसआरजी अखिलेश्वर प्रसाद गुप्ता , सार्थक संस्था के धर्मेन्द्र कुमार सिंह , कैलाश यादव व फौजदार यादव समेत अनेक शिक्षक रहे।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चितईपुर में हुए वार्षिकोत्सव व पुरातन छात्र समारोह में कई अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमे कबीरचौरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने यादों को ताजा करते हुए एक नई ऊर्जा दी। अध्यक्षता पूर्व बीएसएनएल अधिकारी राधेश्याम सिंह, व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त फौजदार राम रहे। संचालन शैलेंद्र वर्मा व स्वागत व धन्यवाद प्रधानाध्यापक मनीष सिंह ने किया। वही इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी, ओदार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरही, सैरागोपालपुर, करेमुवा, प्राथमिक विद्यालय हिरावनपुर,गोपालपट्टी, कृष्णापुर कला चुरापुर नवीन में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया।

Share this news